ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जन चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें
 
No description available.

महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा विधानसभा सत्र के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सघन रूप से भ्रमण कर प्राथमिकता के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी स्तर पर फीडबैक तथा जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर आज समय-सीमा की बैठक में संबंधित विषय की समीक्षा और संभावित फीडबैक बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉं. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि जिले की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ताकि लोग जिले के पर्यटन और पुरातात्विक धरोहर और संस्कृति से रूबरू हो सके। यह सायकल यात्रा महासमुंद के वन विद्यालय महासमुंद से शनिवार 26 मार्च को सबेरे 7ः00 बजे सिरपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में लम्बित प्रकरणों की निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कलेक्टर जन चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इससे पहले मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत, पीएम पोर्टल आदि के प्रकरणों को पहले निपटाएं। उन्होंने 12 से 14 साल के बच्चों को लगायी जाने वाली कोविड वैक्सीन के बारे में भी जानकारी ली। इसके लिए अलग से बैठक कर पूरा प्लान बनाने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने कहा खरोरा तालाब के सौन्दर्यीकरण और गहरीकरण के साथ ही गर्मी के मद्देनजर लोगों के पेयजल समस्या को दूर करें। इसके लिए सभी हैण्डपम्प, ट्यूबवेल आदि को दुरुस्त करा लें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook