ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग  कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव व निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों का किया संयुक्त निरीक्षण

 

दुर्ग 25 अप्रैल 2020/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में आज दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज प्रातः 6ः00 बजे बैकुंठ धाम स्थित होलसेल बाजार, पावर हाउस फल एवं सब्जी बाजार तथा आकाशगंगा सुपेला सब्जी मार्केट का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को उचित आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त निरीक्षण में उन्होंने व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा बैकुंठधाम में होलसेल के सब्जी व्यापारियों से क्रय एवं विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आकाशगंगा सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत का पालन के लिए तैयार की गई व्यवस्था का जायजा लेकर सब्जी व्यवसायी संघ से आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। गौरतलब है कि आकाशगंगा, लक्ष्मी मार्केट एवं पावर हाउस सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत का पालन के लिए अलग-अलग स्थान सुपेला थाना के पास, स्लाटर हाउस के पास, राधिका नगर, सर्कस मैदान, संजय नगर सुपेला, सेक्टर 1 फायर ब्रिगेड के समीप मैदान, हाउसिंग बोर्ड स्टेट बैंक के पास, कैलाश नगर तथा आईटीआई ग्राउंड के स्थल में शिफ्ट किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बैकुंठ धाम बाजार में प्रतिदिन निगम के अधिकारीध्कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस प्रशासन बेहतर व्यवस्था हेतु जुटे हुए हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook