ब्रेकिंग न्यूज़

 AICTE ने प्रारंभ किया विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा तथा अध्ययन की सुविधा
बेमेतरा :-सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन अवधि के दौरान  विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा तथा अध्ययन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से AICTE (All India Council for Technical Education)  द्वारा Free online coaching applications  प्रारंभ किया गया है। उत्सुक विद्यार्थियों द्वारा AICTE की वेबसाईटhttp://free.aicte-india.org/  का अवलोकन कर इस अध्ययन पोर्टल का लाभ लेते हुए लाॅकडाउन अवधि में समय का सदुपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। इसके लिए आवश्यक ब्राडबैंड नेटवर्क को Customer Service Centers उपभोक्ता सेवा केन्द्रद्ध से भी ।बबमेम किया जा सकता।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook