जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बाचव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाया है। इस अवधि में प्रभावित मेहनतकश मजदूरों को मनरेगा के तहत तमाम सुरक्षा मानकों के पालन करते हुए मजदूरी कार्यो को करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड कुसमी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायतों में चल रही डबरी, कूप, नाला ट्रीटमेंट तथा नटवरनगर नर्सरी कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मनरेगा के सभी कार्यों को अधिक से अधिक मजदूर लगा कर तय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कार्य करते से समय 1 से 2 मीटर की दूरी बनाये रखने, औजारों को किसी दूसरे को न छूने देना, काम के बाद साबुन से हाथ धोने और सेनेटाईजर का उपयोग करने की समझाईश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. ने जनपद पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी एवं मरेगा कार्यक्रम अधिकारी को नाला ट्रीटमेंट के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करने तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मजदूरों को कार्यस्थल पर सभी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा मानकों के प्रति लगातार जागरूकता करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के.एम. पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद जायसवाल, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment