ब्रेकिंग न्यूज़

 ‘‘लोन वर्राटू‘‘  घर वापर्स आइये अभियान : इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण...(video)
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
‘‘लोन वर्राटू‘‘ घर वापर्स आइ ये अभियान से प्रभावित होकर 1 इनामी माओवादी ने पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के
समक्ष किया आत्मसमर्पण 
 
No description available.

दन्तेवाड़ा  : दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाडा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो
प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैंपों एवं
ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्रा टू (घर वापर्स आइ ये) अभियान चलाया
जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ  तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों
से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक
05.03.2022 को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत माटवाड़ा एलओएस सदस्य सोमारू उर्फ आयतु मुण्डावी उम्र लगभग 24
वर्ष जाति माड़िया निवासी बिरियाभूमि पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने माओवादियों संगठन के खोखली विचारधारा
से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वा स योजना से प्रभावित होकर समाज
के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए श्री सिद्धार्थ  तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस
अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सुश्री आषा रानी (रा.पु.से.)
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर एवं श्री कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के
समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में विषेष आसूचना शाखा जिला दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा।

लोन वर्रा टू अभियान के तहत् अब तक 12र्8 इ नामी माआ ेवादी सहित कुल 523 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर
समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
 
यहां देखें video 
 

आत्मसमर्पित माओवादी माटवाड़ा एलओएस सदस्य सोमारू उर्फ  आयतु मण्डावी निम्न. घटनाओं में शामिल था:-

1. वर्ष 2012 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम बिरियाभूमि से भैरमगढ़ जाने वाले मार्ग पर बिरियाभूमि स्कूल के पास
लगभग 10-15 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2017 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण सीड़ी फरसा पिता एवं पुत्र दीपक फरसा निवासी हिंगुम
डांेगरीपारा थाना भैरमगढ़ पिता/पुत्र को टंगिया से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था।
3. वर्ष 2018 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण बोटी कलार निवासी उसपरी थाना भैरमगढ़ को टंगिया से मारकर
हत्या करने की घटना में शामिल था।
4. वर्ष 2018 मे ग्राम तिमेनार थाना मिरतुर के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। उक्त घटना में
हमारे 08 साथी मारे गये एवं मेरे साथ अन्य 01 सदस्य घायल हुआ जिसमें मेरे बायें पेट में गोली लगने से मैं
घायल हुआ।
5. वर्ष 2020 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण बोमड़ा मुचाकी पिता पोदिया मुचाकी निवासी हितामपर थाना
भैरमगढ़ को लाठी एवं डंडो से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था।
6. वर्ष 2020 में पुलिस मुखबिरी के शक मे ग्रामीण पाण्डू कवासी निवासी टिण्डाेड़ी थाना भैरमगढ़ को धारधार
हथियार स े मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था।
7. वर्ष 2020 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम उसपरी चौक से बिरियाभूमि आश्रम तक लगभग 20-25 अलग-अलग
स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवराेध करने की घटना में शामिल था।
8. वर्ष 2021 में पुलिस को जान से मारने एवं हथियार ल ूटने की नियत से ग्राम बिरियाभूमि आ ैर छोटेपल्ली के बीच
जंगल/इन्द्रावती नदी किनारे एम्बुष लगाकर पुलिस पर फायरिंग करने की घटना मे ं शामिल था।
9. वर्ष 2021 में थाना भैरमगढ़ में कार्यरत सहायक आरक्षक बोज्जी लेकामी निवासी चिहका का े ग्राम चिहका मे ं
लाठी-डंडाे से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook