ब्रेकिंग न्यूज़

 संभागायुक्त दुर्ग श्री कावरे ने कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

- विलंब से उपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
 
No description available.

राजनांदगांव : संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे ने आज कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे। संभागायुक्त दुर्ग श्री कांवरे ने कहा कि सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य होना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट एवं लेबर रिपोर्ट की जानकारी ली। कार्यालय में नस्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने उपस्थिति पंजी और केश बुक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विलंब से आने वाले कर्मचारी श्री महेश कुमार देवांगन, श्रीमती संध्या तारम, श्री सिद्धार्थ पाण्डे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे  उपस्थित थे।निरीक्षण पश्चात श्री कावरे माननीय मुख्यसचिव द्वारा धान उठाव, चावल जमा करने, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, गोधन न्याय योजना,  SHG द्वारा निर्मित उत्पाद को माध्यंह भोजन हेतु उपयोग, NGT प्रकरण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जिला कार्यालय राजनांदगांव  से समीक्षा में शामिल हुए।

संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में हुए शामिल

संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में शामिल हुए। संभागयुक्त श्री कांवरे ने वर्कशॉप में उपस्थित प्रतिभागियों से फीड बैक प्राप्त किया। उन्होंने इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे। 
 
वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखण्ड तथा जिला कबीरधाम के विकासखण्ड सहसपुर लोहारा को मिलाकर संयुक्त रूप से कृषक उत्पाद कंपनी का निर्माण किया गया है। कंपनी के तहत तीनों ब्लॉक में 5 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। किसानों को शेयरधारक के रूप मे पंजीयन कर उनके कृषि उत्पाद चना एवं सोयाबिन की खरीदी बाजार मूल्य पर की जाएगी एवं प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें चना से चना दाल एवं बेसन का उत्पाद तैयार किया जाएगा। इन उत्पादों को बाजार मूल्य पर विक्रय कर प्राप्त लाभ को शेयरधारक किसानों को लाभांश के रूप में वितरण किया जाएगा। इस वर्कशॉप में एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे, एपीओ, एनआरएलएम के डीएमएम, डीएमएम जॉब्स, डीपीएम, एफएम  खैरागढ़, छुईखदान विकासखंड एवं कबीरधाम जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा के बीएमएमयू स्टॉफ, पीआरपी, एफपीसी के बीओडी सदस्य शामिल हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook