लॉक डाउन के दौरान निगम क्षेत्र के नालियों की हो रही है बेहतर सफाई
दुर्ग : जोन के स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक सफाई कार्य की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ नालियों की सफाई किया जा रहा है। नलकूप, बोरिंग के आस-पास सफाई पश्चात चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि गंदगी न फैले, निगम के कर्मी घर-घर जाकर जनजागरूकता हेतु पाम्प्लेट चस्पा कर रहे है। भिलाई निगम के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार निगम का स्वास्थ्य अमला सफाई कार्य में पुरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। वार्डों में सेनेटाइज व फाॅगिंग कार्य के साथ ही डोर टू डोर गीले व सूखे कचरे का उठाव, एसआरएलएम सेंटर में कचरों का पृथकीकरण कार्य लाॅकडाउन में निरंतर किए जा रहे हैं। निगम क्षेत्र की सभी सड़को व नालियों की सफाई नियमित रूप से स्वच्छता कर्मियों द्वारा की जा रही है। 19 मार्च से जारी सफाई अभियान में अब तक 1108954 मीटर सड़क सफाई की जा चुकी है, नालियों की सफाई 675324 मीटर की जा चुकी है। पीलिया जैसे जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए करीब 195000 नग क्लोरीन टैबलेट घर घर जाकर बांटे जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर 27 हजार घरों के खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर व सीढ़ी आदि को सेनेटाइज कर चुके है। इस कार्य में प्रतिदिन टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव किया जा रहा है। जाम नालियों की सफाई व नलकूप, बोरिंग के आस पास सफाई पश्चात करीब 5 हजार किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा चुका है। इसके अलावा निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के स्वास्थ्य विभाग का अमला पक्की नालियों की सफाई, सड़कों की सफाई, गंदे स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव कर रहे हैं। नलकूप व बोरिंग के आस पास पानी जमाव वाले स्थानों पर टेमिफाॅस व जला आयल का छिड़काव कर रहे है ताकि मच्छरों के काटने से होने वाले बीमारियों से बचा जा सके। निगम क्षेत्र के 54 हजार घरों में पाम्प्लेट चस्पा करके कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
Leave A Comment