बागबाहरा क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों पर हुई कार्रवाई
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ने ऐसे जिले जहाँ कोरोना का प्रभाव कम है, वहाॅ कुछ शर्तों के साथ अनिवार्य सेवा कार्यो के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छूट दी गई है। ऐसीे स्थिति में खरीदारी के लिए घर से बाहर निकले नागरिकांे को सामाजिक दूरी एवं अन्य सावधानियों से अवगत कराने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

फिर भी कुछ लोगों द्वारा नियमांे को ताक पर रख कर खुले आम शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। इस पर बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा आज बिना माॅस्क पहने व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें बागबाहरा के झलप चैक पर ऐसे चिन्हांकित लोगांे को रोक कर 100-100 रुपए का चालान काटा गया तथा उन्हें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बाईक में केवल ड्राइवर और चार पहियाॅ वाहनों में चालक के साथ केवल एक व्यक्ति को चलने की समझाईश दी गई, जिससे सामाजिक दूरी का पालन हो सके और उनके द्वारा इस तरह भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने और सदैव नियम का पालन करने का पालन करने का भरोसा दिलाने पर उन्हें छोड़ा गया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इसके चक्र को तोड़ना आवश्यक है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलंे।
Leave A Comment