ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर में जिला स्तरीय महिला

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा महिलाओं को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 16 फरवरी को सिरपुर महोत्सव में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबॉल, रस्साकसी खेल में विकासखण्डों के महिला टीम शामिल हुई। आयोजन में महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड के विजेता खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में महासमुन्द विजेता एवं बागबाहरा उपविजेता रही, रस्साकसी में पिथौरा विजेता एवं सरायपाली उपविजेता रही, वॉलीबाल प्रतियोगिता में सरायपाली विजेता एवं पिथौरा उपविजेता रही। विजेता टीम को जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, रमाकान्त ध्रुव, अतिरिक्त दण्डाधिकारी डॉ. नेहा कपूर, एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन, श्री हिमांशु भारतीय, अदनान पॉल, गजेन्द्र धुव के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किया गया। कबड्डी मैच के निर्णायक श्री आज्ञाराम ठाकुर, केशव सेठ, शंकर पटेल, खुमान सिंह ध्रुव, चेतन सिंह ठाकुर, भैयाराम दीवान, बाबूलाल ध्रुव रहे। रस्साकसी के निर्णायक हेमसागर कैवर्त्य, सेवन दास मानिकपुरी, दुर्याेधन पटेल, गौरी शंकर पटेल, हिरेन्द्र देवांगन रहे। वॉलीबॉल के निर्णायक गणेश कोसरे, राजेश साहू, नीलम सिन्हा, खामसिंह दिवान, रामवती प्रजापति, सी. एस. लाल रहें। आयोजन को सफल बनाने में वेदराम रात्रे, भोजराज सिदार, इमरान दयाला, वसुधा बारले, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, इत्यादि विभागों का सहयोग रहा। मंच संचालन केशव सेठ ने किया। 18 फरवरी को बागबाहरा में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग एवं तीरंदाजी खेल का आयोजन होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook