ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत, एक करोड़ रुपए तक का ऋण प्रदाय किया जाएगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद :  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबधंक श्री संजय राणे ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनांतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए आवेदन करने वाले पात्र आवेदक को इस योजना में अधिकतम परियोजना लागत एक करोड़ रुपए तक का राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाएगा। ऋण स्वीकृति पश्चात् परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए तक अनुदान की पात्रता है तथा योजना में लाभार्थी का अंशदान 10 प्रतिशत है।
 
उन्होंने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत दूध आधारित उत्पाद जैसे दही, मक्खन, पनीर, मिठाई इत्यादि के विनिर्माण से संबंधित इकाई स्थापना के लिए इस योजनान्तर्गत लाभ लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पूर्व में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों में विस्तार करने वाली इकाईयां भी इस योजनान्तर्गत लाभ ले सकते है। इच्छुक आवेदक इस कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं कार्यालय के दूरभाष  07723  223115 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook