विधायक यूडी मिंज ने मनरेगा के संचालित कार्यों का निरीक्षण किया
जषपुर : प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत शुरू हुए कार्य विधानसभा कुनकुरी अंतर्गत जनपद दुलदुला के ग्रामों में चल रहे मनरेगा कार्यों का अवलोकन करने विधायक श्री यूडी मिंज पँहुचे। उन्होंने ग्राम पंचायत लोरो के राजस्व ग्राम सिरिटोली पँहुचकर डबरी निर्माण का अवलोकन किया जिसके बाद कुनकुरी विकासखंड के धूमाडाँड़ में बन रहे गौठान का निरीक्षण किया उन्होंने सब इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

विधायक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय की जानकारी दी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन,े मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने की अपील की। उन्होंने वनों को सहेजने तथा अपने आंगन,ग्राम के चैपाल, सड़कों के किनारे,खेतों के मेड़ों में पौधरोपण करने प्रेरित किया। उन्होंने वनों से होने वाले वनोपज के बारे में भी बताया ग्रामीणों ने जंगल नही काटने की समझाईश दी। तथा वनों की रक्षा करने ग्राम वन समिति बनाने की बात कही।

Leave A Comment