जिले में मानक अनुसार ही प्रदान की जा रही है पीपीई किट
जषपुर : मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपीई किट डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए मानक अनुसार पीपीई किट एवं एन-95 प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग जशपुर में किया जा रहा है। सामग्री मानक स्तर का होने के कारण ही अन्य जिले में भी इसी किट का उपयोग कर नमूना संग्रहण कर रहे है। कीट के द्वारा जिले में अब तक कुल 70 से अधिक नमूना का संग्रहण किया जा चुका है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा वर्तमान में पीपीई किट में तीन प्रकार के मानक स्तर निर्धारित की गई है।

जिसमें प्रथम स्तर के किट का प्रयोग हाउसकिपिंग स्टाॅप कैटीन वर्कर, प्रशासकीय स्टाॅफ, फार्मेसी स्टाॅप एवं आगंतुकों एवं मघ्यम स्तर सके किट काप्रयोग ओपीडी स्टाॅफ, पैथोलाॅजी स्टाॅफ, रेडियोलाॅजी स्टाॅफ, एम्बुलेंस स्टाॅफ, मर्चुरी स्टाॅफ, ओटी स्टाॅप एवं मरीज के सहायक तथा उच्च स्तरीय किट का प्रयोग आईसीयू में ड्यूटीरत डाॅक्टर, नर्सिग स्टाॅप, हाउसकिपिंग स्टाॅफ, एवं वे जो कोरोना पाॅजीटिव प्रकरण के सीधे संम्पर्क में रहते है के द्वारा किया जाना है।
उन्होंने बताया कि नमूना संग्रहण हेतु मेडिकल लैब टेक्नीशियनो को मध्य स्तर काकिट प्रदान किया गया है। एमएलटी संघ के अध्यक्ष के द्वारा नमूना संग्रहण के लिए उच्च स्तर के किट की मांग की गई है जिसका प्रयोग आईसीयू में ड्यूटीरत मानव संसाधनों द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा पीपीई किट के अतिरिक्त डिलवरी किट में उपलब्ध अन्य कन्टेंट नमूना संग्रहण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदाय की जा रही है। आगामी समय में राज्य शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश अनुरूप् कन्टेंट युक्त किट नमूना संग्रहण हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा।
Leave A Comment