सूरजपुर : शारीरिक दूरी बनाकर मनरेगा अंतर्गत कराया जा रहा कार्य, जल संवर्धन के कार्याे को प्राथमिकता से की जा रही संचालित
सूरजपुर : राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्यों को शुरू करने के मंजूरी दी गई है। षासन द्वारा जारी आदेष के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर मनरेगा के तहत जल संवर्धन के लिए विभिन्न निर्माण कार्य जैसे डबरी, तालाब, अर्दन डेम, कुआं, नहर मरम्मत, नहर निर्माण, स्टापडेम, सामुदायिक तालाब निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कार्य हेतुनहर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर जिले में बड़े पैमाने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा।

मनरेगा के श्रमिकों को मॉस्कबांटा गया है और उन्हें मास्क लगाकर काम करने की समझाइश दी गयी। जहां भी मनरेगा का कार्य चल रहे हैं, वहां श्रमिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कार्य स्थल पर हेण्डवॉस, साबुन और पानी रखा गया है, ताकि वे थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धो सके। मजदूरों को एक दूसरे के बीच कम से कम 2 मीटर का फासला रख कर कार्य करने के निर्देश दिये गए। जो मजदूर कार्य कर रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान रोजगार के अभाव में निराश होने वाले मजदूरों के चेहरे खिल गए। अब उन्हें आशा जग गई है कि जीवन व्यतीत करने में आर्थिक संकट के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा। मजदूरों का कहना था कि निःशुल्क राशन के अलावा घर का खर्च चलाने के लिए काम भी जरूरी है।

नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी अंतर्गत नरुवा के कार्य-
भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए नरुवा अंतर्गत 643 कार्य पूर्ण किया गया है एवं 548 कार्य प्रगतिरत है जिसमें नाला निर्माण कार्य, नाला मरम्मत कार्य एवं अन्य कार्य प्राथमिकता स्तर पर किया जा रहा है। मई, जून की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले में जल संवर्धन तथा पानी के किल्लत से निपटने के लिए जल संवर्धन के विभिन्न कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिले में मनरेगा अंतर्गत वर्तमान में 381 ग्राम पंचायतों में 2000 कार्य प्रगतिरत है जिसके अंतर्गत जिले में 44888 श्रमिक कार्य कर रहें हैं। सभी श्रमिक स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शासन के समस्तनिर्देषों का पालन करते हुए कार्य संपादित कर रहें हैं, श्रमिक काम शुरू करने से पूर्व एवं काम के बाद नियमित रूप से हैंडवॉश कर रहे हैं और सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए मास्क एवं गमछा का उपयोग करके एक जागरूक नागरिक की तरह कार्य कर रहे है।
Leave A Comment