ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : सहकारी समितियों से बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव प्रारंभ
दुर्ग : राज्य शासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दौरान लाॅक डाउन की स्थिति में कृषि क्षेत्र मे छुट प्रदान की है। जिले में खरीफ सत्र के दौरान महत्वपूर्ण कृषि आदान बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता कृषकों को सुनिश्चित कराने के संबंध में जिले की सेवा सहकारी समितियों में खरीफ बीजों का भण्डारण 01 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ कर अद्यतन जिले में 10671 क्विंटल धान बीज एवं 17120 मि.टन उर्वरकों का जिले की समस्त 59 समितियों में भंडारण किया गया है तथा जिले की कुल बीज मांग के विरूद्ध 50 प्रतिशत बीजों का भण्डारण माह- अप्रैल अंत तक किया जाना प्रस्तावित है। शेष बीजों का भंडारण निर्धारित समय सीमा मई अंत तक कर लिया जाएगा। खरीफ 2020 के लिए धान मोटा-2250 रु., धान पतला-2500 रु. तथा सुगंधित धान-2900 रु. की विक्रय दर निर्धारित की गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु समितियों से खाद एवं बीज वितरण हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा ग्रामवार रोस्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा वितरण संबंधी जानकारी संबंधित समिति, शाखा एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करने के साथ खाद एवं बीज वितरण हेतु सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जावे साथ ही एक समय में एक ही कृषक की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे, समिति प्रांगण एवं गोदाम के बाहर साबुन एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जावे तथा आगंतुक कृषकों को हाथ धोने उपरांत ही प्रवेश दिया जावे। उर्वरक विक्रय हेतु प्रयोग की जाने वाली पी.ओ.एस. मशीन कृषक का अंगुठा लगाया जाना होता है उसे भी सेनेटाईज किया जावे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशानुसार उचित सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये तथा अनिवार्यतः मास्क पहन कर समितियों से बीजों एवं उर्वरकों का अग्रिम उठाव कर लें ताकि कृषि कार्य मानसून प्रारंभ होने पर कृषि आदान बीज एवं उर्वरक उठाव हेतु समितियों में अनावश्यक भीड़ न हो एवं कृषकों की मांग अनुरूप बीज एवं उर्वरक का भण्डारण-वितरण कराया जा सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook