महासमुंद : 28824 रुपए की राशि किसानों को वापस दिलाई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन एवं कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती के मार्गदर्शन में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों ने जिले के अमानक खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जांच के दौरान 10 द्वारा 95 बोरी यूरिया 500 रुपए की दर से एवं 34 बोरी डी.ए.पी. खाद 1450 रुपए की दर से सरायपाली के मेसर्स राजेश अग्रवाल से खरीदा गया है। मौके पर ही किसानों से बयान व पंचनामा तैयार कर अधिक ली गई 28824 रुपए की राशि किसानों को वापस दिलाई गई तथा विक्रय परिसर एवं खाद गोदाम को सील कर दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री चौहान, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन.के. भोई, श्री जे.डी. मांझी, राजस्व निरीक्षक श्री साहू एवं पटवारी श्री जगत मौजूद थे।
Leave A Comment