महासमुंद : कलेक्टर की उपस्थिति में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाती है। बैठक में सर्वप्रथम आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 धारा 4(4) अंतर्गत अनुसंधान में लंबित प्रकरणों की संख्या, आकस्मिकता योजना नियम 1995 के अंतर्गत स्वीकृत राहत राशि, (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के संबंध में माननीय न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की अद्यतन जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्तरीय सतर्कता मॉनिटरिंग समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य श्री एस.आर. बंजारे, श्री पारेश्वर सिंह राय, श्री विसम्बर नाथ घृतलहरे, श्री यदुनंदन पांडे, श्री हरीश चंद्राकर, अ.जा.क. के एसडीओपी श्री अनंत त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार पीड़ित लोगों की सहायतार्थ दर्ज प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने चालान की धाराओं का अवलोकन कर वास्तविक स्थिति एवं नियमों के प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि पीड़ितों के लिए स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त श्री कुर्रे ने बताया कि अनुसूचितजाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 धारा 4(4) के तहत अजाक में अनुसूचित जाति के 08 एवं अनुसूचित जनजाति के 10 प्रकरण लंबित है।
Leave A Comment