ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें:कलेक्टर श्री क्षीरसागर

रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल हो

महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। राज्य सरकार ने भी अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समिति गठन के बाद यह पहली बैठक दी। इसके लिए राजस्व, पुलिस, खनिज और वन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करंे। ऐसे संभावित क्षेत्रों की पहचान करें जहां अवैध रेत उत्खनन और भंडारण की संभावना हो। अवैध रूप से मशीनों एवं जे.सी.बी. से उत्खनन पर कार्रवाई करें। साथ ही उक्त वाहनों को अवैध कार्य किए जाने पर खनिज नियमों के तहत नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा की रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो। अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्व कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि उक्त कार्यांे में संलिप्त लोगों के विरूद्व राजस्व, पुलिस, माईनिंग द्वारा प्रकरण तैयार किया जाएं तथा अवैध परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई करें। जिला खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज ने बताया की जिले में वर्तमान में 11 रेत खदान स्वीकृत है। वहीं 2020-21 एवं 2021-22 में विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 304 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 21 प्रकरण एवं अवैध भंडारण के 20 प्रकरण दर्ज किया गया था। इन  प्रकरणों में अर्थदण्ड अवैध परिवहन में 56 लाख 74 हजार 168 रुपए एवं अवैध उत्खनन में कुल अर्थदण्ड राशि 20 लाख 15 हजार 370 रुपए तथा अवैध भंडारण में कुल अर्थदण्ड राशि 11 लाख 35 हजार 990 रुपए अर्थदंड लगाए गए थे। इस प्रकार कुल अर्थदण्ड राशि 88 लाख 25 हजार 528 रुपए राजस्व वसूली की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook