लाॅकडाउन में मिली राहत, मनरेगा के कार्यो में आई तेजी जिला पंचायत के सीईओ ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण
बेमेतरा जिले के 314 ग्राम पंचायतों में 62 हजार 130 मजदूर कार्यरत

बेमेतरा 23 अप्रैल 2020:- राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन सेें जिले में लगातार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में चले रहे बेमेतरा जिले के 429 ग्राम पंचायतों मे से 314 ग्राम पंचायतों में 62 हजार 130 कार्यरत मजदूरों के कार्यस्थल पर कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा हेतु मास्क, साबुन के उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने के संबंध में जानकारी दी।
जिला पंचायत बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला के तहत ग्राम पंचायत सरदा, देवरी, खर्रा, कुसमी, बहेरा में चल रहे तालाब निर्माण, निजी डबरी, तालाब गहरीकरण कार्य, गौठान निर्माण, टारनाली निर्माण कार्यो का निरीक्षण श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया।
Leave A Comment