सूरजपुर : नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता का रखा जा रहा विषेष ख्याल साफ-सफाई के साथ किया जा रहा है डोर टू डोरकचरा कलेक्षन
सूरजपुर : नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिले के सभी निकायों सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही सहित प्रेमनगर के वार्डो में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु सेनीटाईजेषन के लिए दवाई का छीड़काव किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने सभी नगरीयअमलों को निर्देष दिये गये हैं जिसके परिपालन में नगरीयअमलों के द्वारा प्रतिदिन नगरीय वार्डो के गलियों, सड़क, नालियों व अन्य स्थानों की साफ-सफाई के साथ-साथ प्रत्येक घरों में पहुंचकरडोर टू डोरकचरा कलेक्षन कर निष्चित जगह में निपटान किया जा रहा है। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए समस्त वार्डो के पाईपलाइन को सुधार कर जल शोधन संयंत्र के माध्यम से टंकियों की सफाई कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सभी वार्डो, घरों, नालियों का सफाई करते हुए आवष्यकदवाईयों का भी वार्डो में छिड़काव किया जा रहा है।

इस वैष्विक महामारी के रोकथाम के लिए जिलाप्रषासन की टीम द्वारा लगातार सब्जी बाजार, मांस व मछली की दुकान का निरीक्षण किया जा रहा है तथा दुकान संचालकों को फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन करने समझाईस दी जा रही है। ग्राहको को तीन मीटर की दूरी में रहने कहा जा रहा है। सभी को वैष्विक महामारी की जानकारी मुनादी कर घरों में रहने, सुरक्षित रहने एवं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंस बनाने कहा गया है। सभी को जागरूक रहकर दुसरों को भी जागरूक करने और एक सभ्य नागरिक का परिचय देने कहा जा रहा है। मास्क, गमछा, सेनेटाइजर आदि लगाने के लिए जागरूक कर आमलोगों से अपील भी की जा रही है कि परस्पर सहयोग से ही इस वैष्विक महामारी का सफाया किया जा सकता है।
Leave A Comment