ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : पढ़ई तुंअर दुआर ऑनलाईन कक्षा से विद्यार्थी एवं अभिभावक बेहद प्रभावित
छात्र-छात्राओं को घर बैठे मिल रहा शिक्षा का लाभ
बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य के समस्त स्कूलों को बन्द कर दिया गया है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखना शिक्षा विभाग के लिए एक चुनौती थी। इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए राज्य शासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए “पढ़ई तुंअर दुआर” ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल की शुरूआत की गई। इसके माध्यम से बच्चों तक पढ़ाई की वे सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं जो कक्षा में पढ़ाई के समय उपलब्ध रहती हैं। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंअर दुआर पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीयन कर ऑनलाईन शिक्षा दिया जा रहा है।
 
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के कुशल नेतृत्व में शासन की महत्वकांक्षी योजना ’’पढ़ई तुंअर दुआर’’ ऑनलाईन कक्षा के तहत् जिले के सभी शिक्षकों के द्वारा कक्षाएं संचालित की जा रही है। परिषद् के द्वारा ऑनलाईन कक्षाएं संचालित करने के निर्णय से बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा बच्चे ऑनलाईन कक्षा का लाभ ले रहे हैं। जिले में कक्षाओं को बेहतर पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में प्राथमिक शाला पुटसू के श्री अनुप कच्छप द्वारा ’’आम की टोकरी’’ “टेन लिटिल फिंगर”, श्री अनुराग सिंह प्राथमिक शाला बठौरा के द्वारा ’’पार्ट्स ऑफ बॉडी’’, श्री कन्हैया लाल द्वारा ’’नानी तेरी मोरनी’’ ’’हाथी और चींटी’’, प्राथमिक शाला तुरीर्डीह की श्रीमती राखी सरकार ने ’’द बैलून मैन’’, अंग्रेजी के फलों का नाम ’’चार चने’’ श्री संतोष गुप्ता प्राथमिक शाला जाबरखाड़, श्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा अंग्रेजी के फलों के नाम ’’सत्तु गोज शॉपिंग’’ अपलोड किया गया। इस पाठ्य सामग्रियों को यू-ट्यूब के माध्यम से बच्चे आनन्द से ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला नोडल श्री बंधेश सिंह सहायक संचालक, श्री मोहन प्रजापति सहायक प्रोग्रामर, विकाससखण्ड स्तर पर सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा संकुल स्तर पर समस्त जनशिक्षक संकुल नोडल के रूप में बच्चों तक ऑनलाईन कक्षा संचालन का मानिटरिंग कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook