बलरामपुर: सीमेंट, सरिया, मुर्गा, मछली व अण्डा की दुकान भी खुली रहेंगी
बलरामपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए समस्त राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं के संचालन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये हैं। उक्ताशय के संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा पूर्व में जारी आदेश को संशोधित करते हुए अतिरिक्त प्रतिष्ठिन/संस्थान को खुली रखने हेतु आदेश जारी किया गया है। जारी संशोधित आदेशानुसार सीमेंट, सरिया की दुकानें, मुर्गा, मछली, मीट एवं अण्डा की दुकानें प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक खुली रहेंगी। इन प्रतिष्ठानों/संस्थानों के संचालक केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
Leave A Comment