कलेक्टर ने पटेवा आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल किया निलंबित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मृत छात्रा के परिजनों को 5 लाख का मुआवज़ा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद ज़िले के पटेवा प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मालूम हो कि वे छात्राओं से झंडा उतरवा रही थी। इस दौरान करंट लगने से एक छात्रा की मृत्यु हो गई और एक छात्रा घायल हुई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कलेक्टर को तत्काल अधीक्षिका को निलंबित करने के निर्देश के साथ ही घटना में मृत छात्रा के परिजनों को आरबीसी6-4 के तहत 4 लाख एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए की मुआवज़ा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। घायल छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने तत्काल छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है। करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के करने कहा है।
Leave A Comment