ब्रेकिंग न्यूज़

बेमतरा :  लॉककडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही
बेमतरा :  निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दो दुकानदारों पर 10-10 रु. का जुर्माना लगाया गया है।
 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा ग्राम झुलना के वर्मा पान सेंटर एवं साहू पान सेंटर मे तम्बाकू एवं गुटका बिक्री तथा निर्धारित समय से दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। ग्राम-गोढ़ीकला के हरीराम पिता भोलाराम को लाॅकडाउन उल्लंधन के कारण 5 हजार रु. का अर्थदण्ड लगाया गया। ग्राम-हरदी के बुधराम पाल को तम्बाकू एवं गुटका बिक्री पर 2 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया। ग्राम-रनबोड़ के जीवन राम वल्द घनाराम को किराना दुकान मे नशीला पदार्थ बेचने की आरोप 5 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव द्वारा जुर्मान की रसीद काटी गई। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook