27 अप्रैल तक बीएस-04 के समस्त वाहन स्वामीं एवं खरीददार जानकारी जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें
जशपुर : जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे ने बताया कि शासन के दिषा निर्देष के तहत जषपुर जिले के समस्त वाहन स्वामियों, खरीददारोें एवं डिलरों को अवगत कराया जाता है कि भारत स्टेज-बीएस 04 वाहनों के पेंडिंग फाईल बिक्रीत एवं विक्रय किए गए पेंडिंग फाईलों 27 अपै्रल 2020 तक जिला परिवहन कार्यालय जशपुर में अनिवार्य रूप से जमा कराएं ताकि भारत स्टेज बीएस-04 वाहनों की पंजीयन अप्रूवल की कार्यवाही आगामी 30 अपै्रल तक किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के बाद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी।
Leave A Comment