ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमतरा : कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने क्वारंटाईन सेंटर, आइसोलेशन संेटर स्थापित
कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
बेमतरा : - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से निपटने के लिए जिले मे एहतियात के तौर पर विशेष कदम उठाए जा रहे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के अध्यक्षता मे अंतर विभागीय बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कल शाम कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे आयोजित बैठक मे पुलिस अधिक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिले मे संभावित और पुष्टि मरीजों की पहचान कर उन्हे पृथक कर उनका इलाज करना है। जिस हेतु क्वारंटाईन सेंटर, आइसोलेशन संेटर एंव कोविड अस्पताल बनाया गया है। इनमे लाइव्लीहुड काॅलेज (ब्वाॅयज/गल्र्स हाॅस्टल), 15-15 बिस्तर, डीपीआरसी 20 बिस्तर, लाइव्लीहुड काॅलेज 100 बिस्तर, पीजी काॅलेज 100 बिस्तर, एसआरएस हाॅस्पीटल 26 बिस्तर, लाइव्लीहुड काॅलेज स्टाफ क्वाटर मेडिकल स्टाफ हेतु आवास व्यवस्था की गई है। वर्तमान मे बेमेतरा जिले मे कोरोना वायरस से सक्रंमित मरीज नही पाया गया है।
 
बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि क्वारंटाईन सेंटर - क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था एसे संदिग्ध व्यक्तियों हेतु रखा है जो कि लक्षण रहित है परंतु जिनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, अंतरराज्यीय यात्रा अथवा कोविड मरीज से सीधे संपर्क की हिस्ट्री हो अतः उनके संक्रमित होने की संभावना है। बेमेतरा क्वारंटईन संेटर मे 02 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर रखा गया है। आईसोलेषन सेंटर- कोविड जांच उपरांत पाॅजिटिव आये हुए व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर मे रखा जाना है। वह व्यक्ति लक्षण रहित अथवा हल्का लक्षण के साथ हो सकता है। कोविड अस्पताल - कोविड अस्पताल मे लेबोरेटरी कनफम्र्ड मरीज जिन्हे उपचार की आवश्यकता है रखा जायेगा। बैठक मे कलेक्टर ने क्वारंटाईन सेंटर, आइसोलेशन संेटर एंव कोविड अस्पताल की सुरक्षा के लिए तहसीलदार बेमेतरा को निर्देशित किया। सीएमओ बेमेतरा को भवन की साफ-सफाई का दायित्व, कार्यपालन अभियंता पीएचई को पानी सप्लाई बोरवेल/पाईप लाईन मरम्मत, जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीएमओ को संदिग्ध व्यक्ति की भोजन की व्यवस्था हेतु स्वसहायता समूह से समन्वय करने, कार्यपालन अभियंता (सीएसपीडीसीएल) को विद्युत व्यवस्था करने, कार्यपालन लो.नि.वि. को भवन अधोसंरचना मरम्मत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भवन मे मानव संसाधन की उपलब्धता, प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। बैठक मे जिले के चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook