कोरिया: बंद नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों के माध्यम से तत्काल चालू कराएं सीईओ जनपद - कलेक्टर
कोरिया: ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत बंद नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों के माध्यम से तत्काल चालू कराएं ताकि आम जनों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने आज यहां बताया कि जिले में संचालित योजनाओं में रख-रखाव एवं संधारण हेतु शासन के निर्देशानुसार रू. 4,57,700.00 की राशि ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 60 नलजल प्रदाय योजनाएं ग्राम पंचायतों के द्वारा संचालित की जा रही है, जिनमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर की 02 योजनाएं (छिंदिया एवं तेन्दुआ), विकासखण्ड खडगवां की 02 योजनाएं (पोड़ी एवं तोलगा) विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम नागपुर तथा विकासखण्ड भरतपुर की 04 योजनाएं (कंजिया, सिंगरौली, बडवाही एवं देवगढ़) बंद है। जिन्हें शुरू कराने हेतु कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये हैं।
Leave A Comment