ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  कोविड-19  से 730 मृत व्यक्तियों के परिजनों को 3 करोड़ 65 लाख की अनुदान सहायता राशि वितरित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में कोविड-19 से अब तक मृत कुल 730  स्वीकृत प्रकरण के लिए 3 करोड़ 65 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिले में अब तक 987 कोरोना मृत्यु मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 730 प्रकरणों में मुआवजा राशि 50 हजार प्रति प्रकरण के मान से 3 करोड़ 65 लाख  रुपए वितरित की जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मृत व्यक्तियों में महासमुन्द विकासखण्ड के 280, बसना विकासखण्ड के 96,बागबाहरा विकासखण्ड के 79,पिथौरा विकासखण्ड के 118 और सरायपाली विकासखण्ड के 197 मृत्यु व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपए की राशि दी गयी है।
 
सभी आवेदनों का पहले  नियमानुसार परीक्षण किया गया। वर्तमान में 297 प्रकरणों का निराकरण किया शेष है। जो  प्रक्रियाधीन है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने की 30 दिन के भीतर मृत्यु होने पर मुआवजा राशि देने के निर्देश है। प्राप्त आवेदनों में ज्यादातर मामले संक्रमण से हुई मृत्यु के है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook