आदिवासी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति मर्यादित चंद्रमेढ़ा के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया 10 हजार रुपये दान
सूरजपुर 22 अपै्रल 2020/कोरोना महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जिला आदिवासी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति चंद्रमेढ़ा सुरजपुर के द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से 10 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रदान किया गया। जिससे इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन प्रदेश की जनता का सहयोग कर सके। इसके साथ ही आदिवासी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के द्वारा जिला के जरूरत मंद लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के माध्यम से आदिवासी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के प्रबंधक अरुण कुमार पैकरा, सचिव सुभाष पोर्ते, महेश पैकरा, विजय सिंह मरपच्ची के द्वारा 10 हजार रुपये का चेक सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम प्रदान किया गया। कलेक्टर ने इस नेक कार्य के लिए समिति के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उत्साहवर्धन किया है।
Leave A Comment