ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  कलेक्टर बोले सीएमओ व्यापारियों की बैठक में बुलाएं

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
अधिक क़ीमत पर सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई करें

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम को कहा कि वे अपने क्षेत्र के सीएमओ को बोले कि व्यापारियों को बैठक में बुलाएं। जिसमें निम्न बिंदुओं पर अवगत कराएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी स्थानीय व्यापारी खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की अवैध भंडारण कर कीमतों को बढ़ाने का कोई प्रयास ना करें। अन्यथा कार्यवाही होगी, अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। अपने इलाक़े कि सभी दुकानों में कोरोना बचाव से संबंधित पॉम्पलेट लगाएं। मास्क पहन कर आए लोगों को ही सामग्री दें। टीकाकरण ग्राहक ने कराया है या नहीं उनसे पूछे और प्रोत्साहित भी करें। यदि संभव हो हर दुकानदार एक एक रजिस्टर रखें जिसमें इन बातों की एंट्री करें। इसके अलावा हर दुकान में सैनिटाइजर सामने दिखे एवं दुकान खोलने के पहले अपने अपने क्षेत्र को सैनिटाइज करें। लापरवाही के कारण कोरोना वायरस फैलने पर दुकान कड़ाई से बंद करा दिया जाएगा ऐसी स्थिति में उनके व्यवसाय का नुकसान होगा। इसलिए अभी से सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित करेंगे। 

   दुकान के सामने सर्किल बनाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग हेतु, उपरोक्त बिंदुओं के साथ पूर्व में जो अनुभव है उसे भी शामिल करते हुए एसडीएम बैठक लें। जिसमें पुलिस अधिकारी और नगर निकाय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ऐसे बड़े दुकान जहां बड़ी संख्या में भीड़ होती हो वहां के लिए विशेष योजना से भी उन्हें अवगत कराएंगे। प्रतिदिन राजस्व पुलिस नगरी निकाय के कर्मचारियों का संयुक्त दल इन नियमों को पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। कलेक्टर यह बैठक आज शाम को तक करने कहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook