सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ली जिलाकोरोनाकोर कमेटी की बैठक
सूरजपुर 22 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने पुलिस अधिक्षक श्री राजेष कुकरेजा एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन की अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए नियमों का कड़ाई से पालन के संबंध में जिलाकोरोनाकोर कमेटी की बैठक ली।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग को निर्देषित करते हुए कहा कि जिले से लगे सभी सीमाओं में बिना किसी लापरवाही बरतते हुए जिस तरह पूर्व में जागरूकता पूर्वक सीमा की बार्डर पर सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही थी उसी प्रकार निरंतरता को बनाये रखकर कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देषित करते हुए कहा कि जिले में जो भी लोग क्वारंटाइन में हैं उनकी सत्त निगरानी रखी जाए उन्हे घर से बाहर न निकलने दिया जाए तथा संबंधित मरीज पर अमिट स्याही लगाने तथा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में डोर टू डोर पंचायतों का सर्वे करने एवं संेपल शत प्रतिषत लेकर आवष्यक जांच के लिए भेजने के निर्देष दिये तथा नये चिकित्सालय भवन निर्माण को जल्द नये ठेकेदारों से संपर्क कर पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक मुख्यालय में रहकर सतत्निगराने रखने कहा तथा अनावष्यक भीड़ न हो, नियमों का पालन करने के लिए निरंतर मुनादी करने कहा। कलेक्टर ने आवष्यक चीजों की खरीद जैसे सब्जीबाजार, फल एवं मटन दुकान आदि सभी दुकानों प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे खोलने के नियमों का भलीभांति पालन कराने के निर्देष दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिष राठौर, सीएमएचओ डाॅ0 आर0एस0 सिंह, डाॅ0 शषि तिर्की, एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, आरटीओ श्री अतुल असैया, नगरपालिका सीएमओ श्री दीपक एक्का उपस्थित रहे।
Leave A Comment