ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  कोरोना के बचाव एवं रोकथाम हेतु किया जा रहा सर्वे का कार्य

 सूरजपुर 22 अप्रैल 2020/कोविड-19 के संक्रमण को वैष्विक महामारी घोषित किया गया है कोविड -19 के संक्रमण एवं फैलाव की रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा समुचित एवं कारगर उपाय निरंतर किये जा रहे है जिसके तहत कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के शहरी क्षेत्र सूरजपुर, बिश्रामपुर, भटगांव एवं कटघोरा से लगे हुए समस्त क्षेत्रों के साथ प्रेमनगर के समस्त वार्डो में घर-घर जाकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे का कार्य किया गया। सर्वे हेतु कुल घरो की संख्या 11684 है, जिसमें आज दिनांक तक 9731 घरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी के 46 मरीज, बुखार के 30 मरीज, गले में खरास के 2 मरीज, गर्भवती महिलाएं 141 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 414 पाये गये। सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित मरीजों का सेम्पल लेकर जांच किया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, इन सभी पीड़ित व्यक्तियों का ईलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook