बेमेतरा : शिवनाथ नदी पर निर्मित एनीकट से जिले के 152 गांवों मे मीठा पेयजल की आपूर्ति
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में जल संसाधन विभाग के 35 एनीकेट है, शिवनाथ नदी के 13 एनीकेटो पर गेटो को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के आदेशानुसार वेल्डिंग द्वारा बन्द कर दिया गया है। वर्तमान में सभी एनीकट लगभग पूर्ण रूप से भरे हुए है। जिले की 03 समूह जल प्रदाय योजनाऐं क्रमशः साजा समूह पेयजल योजना, बेमेतरा क्षेत्र समूह पेयजल योजना एवं नवागढ़ ग्रामीण क्षेत्र समूह पेयजल योजना हेतु शिवनाथ नदी पर निर्मित खम्हरिया, अमोरा एवं नांदघाट एनीकट से कुल 152 ग्रामों को पेयजल प्रदाय किया जा रहा है,

जिसमे साजा में 33 ग्राम, बेमेतरा में 57 ग्राम एवं नवागढ़ 62 ग्रामों को मीठा पेयजल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बेमेतरा शहर में भी अमोरा एनीकट से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल प्रदाय किया जा रहा है। बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के तहत् लाॅकडाउन से छूट पश्चात जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को निर्माण एजेन्सी द्वारा सावधानी रखते हुए सश्नलार्त (सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, कार्य स्थल पर हेण्ड सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए, कार्यरत श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना, मजदूरों को मास्क उपलब्ध करवाना एवं मजदूरों के चिकित्सकीय अभिलेखों का संधारण किया जाना) कार्य प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है, जिसके परिपालन में निर्माण एजेन्सी द्वारा कार्य पुनः प्रारंभ किया जा रहा है,
Leave A Comment