ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन 10 जनवरी से प्रारम्भ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद द्वारा जिले के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए 10 जनवरी 2022 से इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसीटीवी इंस्टालेशन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारम्भ की जा रही है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि पंजीयन पश्चात् प्रशिक्षण प्रारम्भ की जाएगी।

इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय पर बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुॅंचकर या कार्यालय नंबर 07723-299155 व कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के माबाईल नम्बर 93402-81974 पर सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा प्रशिक्षण संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज बी.पी. एल.राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook