ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर जनदर्शन में 41 आवेदन प्राप्त

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

महासमुंद : जिला स्तरीय आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकांे की स्थापना संबंधित आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासम्भव निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, सीएमएचओ डॉ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook