ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 24 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदित किया गया। कलेक्टर ने पांच ग्राम पंचायत के 10 ग्रामों की स्कूल, ऑगनाबड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इसके साथ ही 09 रेट्रोफिटिंग, 08 सिंगल विलेज, एक रनिंग वाटर योजनाओं के लिए तैयार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा निमंत्रण हेतु ड्रॉफ्ट एन.आई.टी. पर अनुमोदन किया। 

बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम अमेठी में फ्लोराइड रिमूवह प्लांट स्थापना के लिए 16 लाख 73 हजार रुपए के प्राक्कलन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, एन.ए.बी.एल. लैब के लिए कर्मचारियों रखने, उपखण्ड स्तरीय सरायपाली में जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल लैब के रूप में उन्नयन करने तथा कर्मचारी रखने सहित अन्य योजना के तहत सभी जल प्रदाय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्रता के साथ शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्री एस आलोक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook