ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर :  जिला प्रषासन ने सामाजिक संस्थाओं को सहयोग के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित विडियों कांफे्रसिंग के माध्यम से की चर्चा
सूरजपुर : 22 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव सें जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देश पर लाकडाउन व धारा 144 लागू किया गया है। इस अवधि में समाज के आर्थिक रूप से अक्षम, मजदूरी, दिहाड़ी, असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले, निराश्रित, दिव्यांगों जैसे लोगों को प्रभावित होनें व जागरूकता अभियान सें जोड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यो व जागरूकता अभियान में सहभागी बने समाजसेवी संस्था सहित अन्य के द्वारा किए गए कार्यो के लिए आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सभी संस्थाओं के प्रमुख व प्रतिनिधियों से एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर अपने कर्तव्य मोर्चे पर अडिग रहकर कठिन समय में भी कार्य में लगे सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है।
 
इसके साथ एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने भी इस नेक कार्य के लिए सभी सहभागी संस्थानो के प्रतिनिधीगण को पुलिस परिवार के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि आप सभी नें इतनी कठिन व चुनौतियों के वक्त में लोगों के लिए राशन दान, मास्क, सैनिटाइजर, डोर टू डोर जरूरत की समाग्रीयों व जागरूकता अभियान में प्रशासनिक अमलें को सहयोग करनें पर कोरोना जैसी महामारी सें सुरक्षा कार्यो में अभी तक जिले में एक भी मामला सामने नहीं आना इस बात को साबीत करता है कि जिला प्रशासन के साथ आपका सहयोग अहम रहा है। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री सोनी ने उन्हें डोनेशन ऑन व्हील्स के बारे में भी बताया कि सभी संस्थाएं इस सुविधा का उपयोग करके भी लोगो को सहयोग कर सकती हैं ताकि कही भी एक ही स्थल पर लोगो की भीड़ एकत्रित न हो।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल से भी चर्चा करते हुए नगर पालिका द्वारा नगर की स्वच्छता और सैनीटीजेशन पर विशेष ध्यान देने के लिए कलेक्टर ने उन्हें बधाई दी और साथ ही स्वच्छता दीदियों के अमूल्य योगदान की सराहना की। वर्तमान में यह लाॅकडाउन आगामी तीन मई तक लागू रहेगा इस दौरान आशा नहीं वरन आप सभी पर भरोसा है की पूर्व की भाॅती सहयोग सहित अन्य कार्यो में अपनी निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यो को निरंतर बरकरार रखने के साथ नियमों व सुरक्षा मानकों के पालन हेतु समाज के अंतिम वर्ग तक शासन के लक्ष्य को पूर्ण करने में सार्थक भूमिका निभाएंगे। अभी तक के कार्यों में आपने समाज हित व देश हित को सर्वोपरी रखते हुए, हर वक्त सहयोग करनें के लिए पूरे जिला प्रशासन की टीम के तरफ से हम आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हंै। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी, एसपी श्री कुकरेजा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीआरए ग्रुप, श्री राहुल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, श्री सुनील अग्रवाल, सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएषन, अक्षा एजुकेषन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, युवा साथी फाउंडेषन, अपूर्वा वेदांत एजुकेषन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, अग्रोध्या सेवा समिति, अमर एजुकेषन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, सुर्योदय वेलफेयर सोसायटी, श्री षिवकेष्वर सेवा समाज संस्थान के संस्था प्रमुख व प्रतिनिधियों से बात किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook