ब्रेकिंग न्यूज़

 सूजरपुर ट्रायबल मार्ट लाॅकडाउन में समाग्रियों की सूरक्षित आपूर्ति का बना माध्यम
256 से अधिक मांग प्राप्ती पर 336155 रूपये समाग्रियों की उपलब्धता घर पहुॅच
सूरजपुर : जिलें में कोरोना वायरस के संक्रमण व प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की सुरक्षा के लिए हाट बाजारों पर पाबंदी के साथ जनता कफर््यू लागू हैं।
इस अवधि में घरेलू समाग्रियों की आपूर्ति में कोचियो द्वारा सामाग्रियों के भंडारण व अधिक दर पर बिक्री करने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम सक्रिय है, वहीं दूसरी तरफ सही दाम पर घर पहुॅच घरेलु समानों की आपूर्ति के लिए सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के माध्यम से सुविधा आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के माध्यम से पूर्ण लाॅकडाउन के उद्देष्य को सार्थक करने के लिए यह सुविधा मुहैया कराने के लिए नोडल अधिकारी को पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए शुरूआती चरण में ही निर्देषित किया गया था, जिसके परिपालन में नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त श्री विष्वनाथ रेड्डी ने बताया है कि लाॅकडाउन अवधि के दौरान जिले के अलग-अलग विकासखंड में संचालित की जा रही ट्रायबल मार्ट के नंबरों पर 256 से अधिक काॅल प्राप्त की गई है, जिसपर घर पहुॅच सेवा देते हुए 336155 रूपये की बिक्री की गई है। डिलीवरी के दौरान कलेक्टर के निर्देषानुसार सुरक्षा उपायों का विषेष ध्यान रखा जा रहा है जिसमें डिलीवरी देने जाने वाली महिलाएॅ चेहरे में मास्क के साथ हैंड ग्लब्स का उपयोग कर रही हैं जिसके लिए विभाग द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दुकानों में भी सेनेटाईजर का व्यवस्था की गई है, साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को सोषल डिस्टेंस के साथ ही समान दिया जा रहा है। अबतक ट्रायबल मार्ट से की गई कुल बिक्री की बात करें तो जिले में 1 करोड़ 35 लाख से अधिक का आर्डर प्राप्त करते हुए महिला संचालकों के द्वारा 1 करोड़ 23 लाख से अधिक के समानों की आपूर्ति की जा चुकी है।  
 
संपूर्ण लाॅकडाउन अवधि में सुरक्षित व नियमित आपूर्ति का बना माध्यम-
संपूर्ण राज्य के साथ जिले में पूर्ण रूप से लाॅकडाउन होने के बाद सबसे बड़ी समस्या रोजमर्रा की आवष्यक समाग्रियों की पूर्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़ेपन से जुझते परिवारों के लिए आय का जरीया भी ट्रायबल मार्ट से समाधान की ओर अग्रसर है। 24 घंटे के अंदर मिलने वाली घर पहुॅच सुविधा से संपूर्ण लाॅकडाउन को सार्थक करने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ इन परिस्थितियों में रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री सही दाम एवं सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराने का माध्यम ट्रायबल मार्ट निभा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से एहतीयातन सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियानों के दौरान इसकी जानकारी ग्रामीणों तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जा रही है। वहीं इसके संचालन से कार्यरत् महिला संगठन की महिलाओं में निर्बाध आय अर्जित करने का माध्यम सूरजपुर ट्रायबल मार्ट बना है, महिलाएॅ आय अर्जन के साथ जागरूकता की मिसाल बनकर भी सामने आई हैं स्वयं कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को अपनाकर ग्रामीणों को भी जागरूक करने का कार्य यह महिलाएॅ कर रही हैं।
 
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में कोरोना के विरूद्ध जंग में जनसहभागीता के तहत् शांतिपूर्ण रूप से आवष्यक जरूरत के सामान से जुडी दुकानें  नियमित रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक संचालित हो रही हैं। इसके बाद भी यदि अतिआवष्यक है तो विकल्प के तौर पर सूरजपुर ट्रायबल मार्ट सही दाम पर सही समान उपलब्ध कराने हेतु सक्रिय है। जिसमें समान आर्डर करने के लिए सूरजपुर विकासखंड में संपर्क नंबर 9754045313, रामानजुनगर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 7440657462, पे्रमनगर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 7067610098, प्रतापपुर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 6267894694, ओड़गी विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 6266859698, भैयाथान विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 8817568107 पर काॅल अथवा वाट्सएप के माध्यम से समाग्रियों का आर्डर दे सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook