ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर :  कोविड-19 से निपटने सरस्वती षिषु मंदिर एवं समिति जषपुर द्वारा 21 हजार का सहायता
जशपुर : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने जरुरतमंद लोगो की सहायता के लिए जिले के विभिन्न वर्गो, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, एवं आम नागरिकों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग किया जा रहा हैं।
 
इसी क्रम में अपना योगदान देते हुए जषपुर जिले के सरस्वती षिषु मंदिर विद्यालय एवं समिति जषपुर द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में 21 हजार सहायता राशि का चेक अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास को सौंपा। समिति के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिन्हा ने श्री श्रीवास को चेक सांैपते हुए कहा कि उनकी समिति के सभी सदस्य हर परिस्थिति में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं समिति के स्टाॅफ उपस्थित थे। इस सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम श्री श्रीवास ने विद्यालय एवं समिति के सदस्य को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook