ब्रेकिंग न्यूज़

फसल अवषेष को खेत में नहीं जलाएं किसान
बेमेतरा : -  कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने किसानों से अपील की है कि वे अपने खेत में फसल के अवशेष न जलाएं। फसल अवशेष जलाने से मृदा का तापमान बढ़ जाता है और उर्वरा शक्ति कम होती है, जिससे मृदा की संरचना बिगड़ जाती है। जीवाष्म पदार्थ की मात्रा कम हो जाने से मृदा की उत्पादकता कम होने का खतरा होता है। फसल अवशेष जलाने से उस पर आश्रित मित्र कीट मर जाते है। जिससे मित्र कीट और शत्रु कीट का अनुपात बिगड़ जाता है, फलस्वरूप पौधों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए मजबूरन महंगे तथा जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसका दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है। .
 
फसल अवशेष को एकत्र कर पशुचारे के रूप में उपयोग हेतु विक्रय भी किया जा सकता है। इसके अलावा फसल अवशेष का उपयोग नाडेप, वर्मीखाद जैसी कार्बनिक खाद बनाने में भी किया जा सकता है। कलेक्टर श्री तायल ने जिले के किसानों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन करने की अपील लोगों से की है। फसल अवशेषो के प्रबधंन के लिये उपयोगी कृषि यंत्रो के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय कृषि महाविद्यालय बेमेतरा एवं मोहगांव (साजा), कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा के वैज्ञानिक डाॅ. जितेन्द्र जोशी (मोबाईल नं. 78050-39366) या कृषि विभाग बेमेतरा से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook