आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को घर-घर जाकर मोबाईल विडियों के माध्यम से बच्चों को षिक्षा देते हुए। आंगनबाड़ी के बच्चों का किया जा रहा है, टीकाकरण
बेमेतरा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन की अवधि में आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राही नन्हें मुन्हें बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने व खेल-खेल में शिक्षा से जुड़ने के लिए स्मार्ट फोन के माध्यम से इन बच्चों के घर-घर जाकर मोबाईल विडियों के द्वारा गीत, कविता एवं कहानियों को सुनाया जा रहा है। उपरोक्त गतिविधि से बच्चों में सीखने एवं पढ़ने का उत्साह जागृत हुआ है तथा शिक्षा के प्रति आकर्षण भी बढ़ा है।

बच्चों के माता पिता के द्वारा उक्त कार्य की प्रशंसा की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर बच्चों का टिकाकरण का भी कार्य करवाया जा रहा है। इन सारी गतिविधियों की विभागीय अमलों के द्वारा माॅनिंटरींग की जा रही है, निगरानी रखी जा रही है व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सतत् मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।

जिले में फरवरी 2019 की स्थिति में मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या 10678, गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 3002 कुल कुपोषित बच्चें 13680 थे कुपोषण का प्रतिशत 19.06 रहा, जो घटकर मध्यम कुपोषित बच्चें 9393, गंभीर कुपोषित बच्चें 2658 कुल कुपोषित बच्चें 12051 कुपोषण का प्रतिशत 15.70 इस तरह कुल 1629 बच्चें कुपोषण से बाहर हुए है। कुपोषण में कमी 3.36 प्रतिशत रही है।
Leave A Comment