ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर जनदर्शन में 41 आवेदन प्राप्त

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

महासमुंद : प्रत्येक मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकों की स्थापना संबंधी आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत सरायपाली के सरपंच श्रीमती संगीता भोई ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने, ग्राम गढ़सिवनी की श्रीमती कुमारी ध्रुव ने उनकी पुत्री की 23 अप्रैल 2020 को घर में सर्पदंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने, सोनासिल्ली के सरपंच ने सचिव की पदस्थापना करने एवं महासमुंद की श्रीमती उमा विश्वकर्मा ने राशन कार्ड प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook