कोरबा एसपी मीणा ने की वॉलेंटियर्स की तारीफ.. कहा सेहत को दांव में लगाकर कर रहे काम.. बताया कुछ ही दिनों में होंगे संकटमुक्त
कोरबा : जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने कोरोना संकट के दौरान कटघोरा शहर के लोगो को राहत पहुंचाने में जुटे वॉलेंटियर्स के काम काज की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि स्वयंसेवक अपने स्वास्थ्य को दांव में लगाकर जिस तरह घर-घर पहुंचकर राशन और दवाइयां पहुंच रहे है वो दर्शनीय है. उन्होंने सभी वॉलेंटियर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है. एसपी ने उन्हें शाबासी देते हुए शहर के लोगो के धैर्य और संयम की भी प्रशंसा की है.

एसपी अभिषेक मीणा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि कटघोरा शहर में ही 27 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई थी. वही पिछला मामला पांच दिन पहले सामने आया था जिसमे तीन लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. सभी मरीज जमातियों के प्राइमरी कनेक्शन में थे. उनका पहले सैंपल लिया गया था तब रिपोर्ट नेगेटिव मिला था जबकि डबल सेंपलिंग में उनके कोरोना से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी.
एसपी ने बताया कि जो कटघोरा वार्ड गई उनमें 11, 10 और वार्ड क्रमांक 3 शामिल है. वे खुद भी अपनी पुलिस टीम के साथ इन वार्ड में पैदल भ्रमण कर लोगो से मिल रहे है और उनका हालचाल जान रहे है. इसके अलावा जो वार्ड इन प्रभावित इलाकों से लगे है उनमें भी हर दिन पुलिस व्यवस्था की समीक्षा उनके अधिकारी कर रहे है. इस दौरान अबतक इन वार्डो में किसी तरह की सामाजिक गतिविधि दिखाइए नही पड़ी है. फिलहाल सभी को इसी तरह की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए है.
एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सोमवार के शाम स्वयं महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उनसे फोन पर जिले के हालात को लेकर चर्चा की थी. राज्यपाल ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इसके अलावा राज्यपाल ने कहां है कि कटघोरा क्षेत्र में जितने भी पुलिसकर्मी इन दिनों कठिन हालात में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं उनके खान-पान और स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए साथ ही वे पुलिसकर्मी जिनकी ड्यूटी अति प्रभावित पुरानी बस्ती क्षेत्र में लगाई गई है उनकी सुरक्षा भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाए.
कटघोरा प्रभावित क्षेत्र के दो वॉलिंटियर से भी उन्होंने आज फोन पर चर्चा की थी. अभिषेक मीणा ने बताया कि फोन पर उन्होंने उनसे राशन व्यवस्था और दवाइयों के वितरण पर भी चर्चा की है. उन्होंने स्वयं वॉलिंटियर्स को आश्वस्त किया है कि कोर क्षेत्र में सामानों के वितरण में अगर किसी तरह की कठिनाई आती है तो वे तत्काल पुलिस से संपर्क कर उनकी मदद ले सकते हैं. एसपी ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पैदा हुआ यह संकट फिलहाल कुछ दिनों का है. शहर के लोगों ने जिस तरह से अबतक लॉकडाउन का बेहतर तरीके से पालन किया है उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में भी वे इस व्यवस्था को बनाए रखेंगे और शहर के साथ समूचे जिले को कोरोना मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.
Leave A Comment