बैंक आफ बड़ौदा आफिसर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के कोविड रिलीफ फंड में एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी
दुर्ग : बैंक आफ बड़ौदा एसोसिएशन के अधिकारियों ने आज कलेक्टर श्री अंकित आनंद को जिला प्रशासन के कोविड रिलीफ फंड के लिए एक लाख रुपए के चेक की सहयोग राशि सौंपी। यह राशि एसोसिएशन के गंगालूर से लेकर कवर्धा तक के अधिकारियों का अंशदान है। इधर महासमुंद से बागरेकसा (राजनांदगांव) तक संघ के सदस्यों ने इसमें अपना अंशदान किया है। संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सचिव श्री केके गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र मुदलियार आज कलेक्टर श्री अंकित आनंद से मिले और उन्हें यह चेक सौंपा।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कोविड की लड़ाई में आफिसर्स एसोसिएशन जिला प्रशासन की पूरी तरह से मदद करेगा और आगे भी हम हर संभव मदद अपने स्तर पर करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह एसोसिएशन एआईबीओसी/एफबीओबीए से संबंद्ध है। इस मौके पर लीड बैंक आफिसर श्री अशोक सिंह भी उपस्थित थे।
Leave A Comment