ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा  किडनी के मरीजों की डायलिसिस के लिए चौदह मशीनें उपलब्ध

 शहर के पांच अस्पतालों में करा सकेंगे डायलिसिस, जिला प्रशासन ने बनाई व्यवस्था

आयुष्मान कार्ड और ईएसआईसी के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी
कोरबा 21 अपे्रल 2020/ जिले के किडनी रोगों से पीड़ित मरीजों को शहर के पांच अस्पतालों में डायलिसिस कराने की सुविधा मिलेगी। ट्रामा सेंटर के कोरोना आइसोलेशन सेंटर के लिए शासकीय अधिग्रहण के बाद जिला प्रशासन ने किडनी मरीजों की डायलिसिस के लिए जिले में उपलब्ध अन्य सेंटरों से समन्वय कर यह व्यवस्था की है। ट्रामा सेंटर को छोड़कर कोरबा शहर की पांच अस्पतालों में 14 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध हैं। जिले में अभी तक किडनी के 52 मरीज चिन्हांकित हैं जिन्हें हर हफ्ते या हफ्ते में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता होती है। इस हिसाब से जिले के किडनी मरीजों की डायलिसिस के लिए पर्याप्त मशीनें उपलब्ध हैं। किडनी रोग से पीड़ित मरीज लायंस क्लब डायलिसिस सेंटर लालूराम कालोनी, जे.पी. सर्जिकल कोसाबाड़ी, न्यू कोरबा हास्पिटल कोसाबाड़ी, अक्षय हास्पिटल गरिमा मेडिकल के पीछे निहारिका और मुड़ापार स्थित एसईसीएल अस्पताल में डायलिसिस करा सकेंगे। एसईसीएल अस्पताल में ऐसे मरीज जो एसईसीएल से सेवा निवृत्त हुए हैं, का ही डायलिसिस किया जायेगा। अन्य चार अस्पतालों में किडनी रोग के सभी मरीजों की डायलिसिस होगी। इन अस्पतालों में मरीजों को केवल डायलिसिस कराने के लिए डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड और ईएसआईसी के तहत दी जाने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी। डायलिसिस कराने के पहले मरीजों के किये जाने वाले हैपेटाईटिस ए, बी और सी, वायरल मार्कर तथा एचआईवी टेस्ट जिला अस्पताल में निःशुल्क किये जायेंगे। डायलिसिस कराने वाले मरीजों का जरूरत पड़ने पर एलिसा टेस्ट भी जिला अस्पताल में निःशुल्क किया जायेगा।
     लालूराम कालोनी स्थित लायंस क्लब डायलिसिस सेंटर में पांच मशीनों, कोसाबाड़ी के जे.पी. सर्जिकल में एक मशीन, न्यू कोरबा हास्पिटल में पांच मशीनों, निहारिका के अक्षय हास्पिटल में दो मशीनों और मुड़ापार के एसईसीएल अस्पताल की एक मशीन पर किडनी मरीज डायलिसिस करा सकेंगे। इसके लिए मरीजों को पहले से ही अस्पतालों में संपर्क कर समय आरक्षित कराना होगा। डायलिसिस कराने के पहले हैपेटाईटिस, वायरल मार्कर और एचआईवी के टेस्ट जिला अस्पताल में कराने होंगे। टेस्ट रिपोर्ट लेकर निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीज डायलिसिस करा सकेंगे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook