ब्रेकिंग न्यूज़

 डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम सें जरूरमंदो तक पहुंच रही राहत  सामग्रीयां
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अपील जारी कर कहा इस मुहिम में स्वस्फूर्त होकर करें सहयोग
 
सूरजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण एवं प्रभाव से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में लाॅकडाउन की अवधि में प्रभावित मजदूर व दिहाड़ी जैसे कार्यो को कर अपना व परिवार का भरणपोषण करते थे। इन्हें राहत पंहुचाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिलाप्रषासन द्वारा डोनेषन आॅनव्हील के माध्यम से एक नई शुरुआत की गई है। विष्वव्यापीकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के परिपालन मे जनता के हितार्थ हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। वर्तमान समय संकट की घडी है जहां जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों, परिवारों को उनके दैनिक सामग्रीयों को पुरा किये जाने हेतु पैकेट बनाकर उन्हे प्रदाय किया जा रहा हैं।
 
जिसका शुभारंभ भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे़ के गृह ग्रामबतरा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लाॅकडाउन अवधि में जिले के आमजन आगे आकर डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री सीधे उन तक पहुंचा पाने में सेवा करने के भाव से पूर्ण किया जा रहा है। उक्त संबंध में जिले के कलेक्टर श्री दीपक के निर्देशन में शुरू हुआ डोनेशन ऑन  व्हील मुहिम में आमजनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद के लिए योगदान दे।
 
इसी क्रम में संचालन समिति का गठन किया गया है जिसका नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मुक्तानंद खुटे एवं जिलाषिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय को दायित्व सौंपा गया है। समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदो के सहयोग के लिए पहल में जरूरतमंदो के लिए आवश्यक राशन सामग्रियों की किट तैयार कर उसे डोनेशन ऑन व्हील के जरिए उन तक पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़िया लोगो द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाती है। वर्तमान में गाड़ियांसमस्त विकासखंडों में जाकर सामग्रियां एकत्र करने का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। कलेक्टर ने डोनेशन ऑन व्हील के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य है लोग घर पर रहकर ही अपना सहयोग दे सकते है, इसके लिए उन्हें घर से बाहर आने की जरूरत नहीं है।
 
इस मुहिम में सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि जिलेवासियों को अधिक से अधिक सहयोग का आग्रह किया है। उन्होने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, विधवाओं तथा मजदूरों के परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, क्योंकि इस दौरान यही वर्ग सर्वाधिक प्रभावित होता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। इस मुहिम से जुड़कर विनीका पावरप्लांटचिकनी के द्वारा चावल 2.45, रहर दाल 1 बोरी 25किलोग्राम, प्याज 10 किलोग्राम, लहसून 5कि0ग्राम0, मिर्चापाउडर 25 पैकेट, हल्दीपाउडर 1पुणी, मसाला 1पुणी, रिफाईड तेल 1टीना 15 लीटर, आलू 1 बोरी 30 किलोग्राम, बरी 10किलोग्राम, अचार 1डब्बा, नमक 10किलोग्राम, मसूर दाल 30 किलोग्राम, सरसों तेल 15 लीटर, शक्कर 15किलोग्राम, चाय 2किलोग्राम, डिस्पोजल 100 बैग, पत्तल 100 पैकेट, प्याज 20किलोग्राम, चना 30 किलोग्राम, टमाटर 20 किलोग्राम, लौकी 10किलोग्राम तथा ए.सी.सी.एल.भटगांव द्वारा प्याज 70किलोग्राम, आलू 50 किलोग्राम, सरसों तेल 2टीना 30 लीटर, आटा 50किलोग्राम, रहर दाल 60किलोग्राम, चावल 1.50किलोग्राम दान दिया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व में चावल 3 क्विंटल 61 किलोग्राम, दाल 35 किलोग्राम, 40 किलोग्राम सब्जी एकत्र किया जा चुका है, जिसे जरूरतमंद लोगों तक डोनेषन आॅनव्हील के वाहन के माध्यम से पहुॅचाया जा रहा है। इस मुहिम का हिस्सा बनने एवं सहयोग करने के लिए इस मोबाईल नम्बर 7000484068, 9926480936 व 9826604070 पर संपर्क कर दान कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook