कोटा (राजस्थान) में फंसे छात्र-छात्राओं की सहायता के नोडल अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कई छात्र-छात्राएं कोटा (राजस्थान) के शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु गये थे। लाॅकडाउन लागू होने के कारण वहां फंस गये हैं। उनके आवास/भोजन एवं अन्य समस्याओं को पालकों द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोटा (राजस्थान) अध्ययन हेतु रूके छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीस एस. को नोडल अधिकारी नियुक्त है। इनका मोबाईल सम्पर्क नम्बर 097877-89074 है।
Leave A Comment