कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल एवं सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण
बलरामपुर : कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए प्रशासन सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे है। अंतरराज्यीय सरहदी क्षेत्रो, आश्रय स्थलों तथा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रामानुजगंज स्थित जिला जेल तथा कन्हर के निकट सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन का पालन करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रामानुजगंज स्थित जिला जेल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। जेल में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा इससे बचाव के उपायों के अपनाने हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर ने जेल अधिकारियों के साथ परिसर का भ्रमण कर कैदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कैदियों के रहने की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ ही स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने कैदियों को कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाने को कहा। कैदी सामाजिक दूरी का पालन करे, हाथों को अच्छी तरह धोएं तथा मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने जेल अधिकारी से कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कैदियों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है तथा एहतियात के तौर पर कैदियों के रैंडम सैम्पल लेकर जांच की जाएगी। उन्होंने कैदियों से चर्चा कर उनको मिल रहे भोजन तथा सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कन्हर के तटीय सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवागमन के सभी संभव रास्तों की सतत निगरानी करते हुए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण रास्तों के अतिरिक्त वैकल्पिक रास्तों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री नितेश गौतम, तहसीलदार भरत कौशिक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामानुजगंज श्री सुमित मेहता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
Leave A Comment