सरस्वती षिषु मंदिर पत्थलगांव के स्टाफ द्वारा एसडीएम राजपूत को सौंपा सहायता राशि
जशपुर : अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत को पत्थलगांव के सरस्वती षिषु मंदिर में कार्यरत स्टाॅफ द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण में अपना योगदान देते हुए कोविड-19 रिलीफ फंड जषपुर में 11 हजार का सहायता राशि प्रदान किया।

एसडीएम श्री राजपूत ने स्कूल के समस्त स्टाॅफ को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित थे।
Leave A Comment