ब्रेकिंग न्यूज़

 राहत षिविर आरा का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने कोटवार के कर्तव्य परायणता से खुष होकर दिया नकद पुरस्कार
जशपुर : जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल ग्राम आरा के राहत षिविर में कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुॅंचे।
 
उन्होनें राहत षिविर में ठहराए हुए   अन्य जिलों एवं राज्यों से आये हुए गरीब श्रमिक, मजदूरों, निराश्रितों  का हाल-चाल जाना एवं उनको दी जाने वाली सारी सुविधाओं जानकारी ली। कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा ग्राम आरा के कोटवार सिद्धेष्वर सिंह के कर्तव्य परायणता, उनके यूनिफार्म के साथ मैचिंग मास्क एवं सरकारी गाइड लाइन के निर्देषों के पालन से खुष होेकर एक हजार रुपये का नकद ईनाम देकर उन्हें पुरस्कृत किया। कलेक्टर के हाथों पुरस्कृत होकर कोटवार सिद्धेष्वर सिंह ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी एवं सहायक आयुक्त श्री एस.के. वाहने मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook