ब्रेकिंग न्यूज़

 मछली पालन एवं पशुपालन की - निम्न गतिविधियां संचालित रहेंगी
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने लाॅकडाउन के दौरान आदेश जारी करते हुए मछली पालन संबंधी समस्त गतिविधियां/एक्वाकल्चर उद्योग (जल कृषि), पूरक आहार प्रदाय एवं मरम्मत, मत्स्य उत्पादन, प्रसंस्करण, कोल्डचेन, विक्रय एवं मार्केटिंग। हैचरी, पूरक आहार उत्पादन युनिट, व्यवसायिक उत्पादन। मछली/झींगा के भंडारण एवं परिवहन, मछली बीज/पूरक आहार एवं इन सभी गतिविधियों से जुड़े हुए श्रमिक।
 
पशुपालन संबंधी निम्न गतिविधियां संचालित रहेंगीः-
दुध एवं दुध उत्पादों के दूध के संग्रहण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग से लेकर वितरण बिक्री तक सप्लाई चेन। पशु फार्म, कुक्कुट पालन एवं हैचरी तथा पशुपालन गतिविधियां। जानवरों के चारे के निर्माण संबंधित युनिट कच्चे माल की आपूर्ति जैसे-मक्का एवं सोया। पशु गृह जैसे - गौशालाओं का संचालन।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook